Categories
Human Tales Inspiration Introspective melodies

एक पूर्णतः समर्पित एवं राष्ट्रार्पित जीवन….

मेरे अल्पसे जीवन में मेरा सौभाग्य यही रहा है कि मुझे कुछ महापुरुषों के समीप जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लाल बहादुर शास्त्री जीसे, (जो इस मिट्टीसे जुड़े हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रह चुके हैं और जिन्हें वंशवाद के नशे में धुत कॉंग्रेसी लगभग भुला ही चुके हैं) , शुरुवात करूँ तो तीन प्रधानमंत्रीयों के साथ चंद लम्हे गुजरकर मेरा जीवन सचमें सार्थक हो चुका है।

आज २५ दिसंबर के दिन आजसे ९८ साल पहले इस राष्ट्र के महान सुपूतोंमें जिनकी गिनती होनी ही चाहिए ऐसे उत्तुंग, महानतम और परम् आदरणीय व्यक्तिमत्त्वों में मेरे दृष्टिकोण से पहला नाम है ऋषितुल्य देशभक्त अटलबिहारी वाजपेयी जी। अगर देश के एक नेता सचमें भारतरत्न कहलवाने के लायक हैं तो वे अटलजी ही हैं, न के खुदको इस उपाधि से स्वसम्मानित करने वाले अय्याश पितापुत्री (इन्हें शायद निश्चित ज्ञात होगा की उनके पश्चात कोई देशभक्त ऐसा करके इस सम्मान को ही अपमानित नहीं करेगा) ।

अटलजी एक शिक्षक के घर जन्मे ग्वालियर में जन्मे थे। उनके दादाजी श्यामलाल वाजपेयी जी अपने पुश्तैनी गाँव -आगरा ज़िले के बटेश्वर से- ग्वालियर के पास मुरैना में आ बसे थे। अपने शालेय जीवन की शुरुआत उन्होंने ग्वालियर से की थी, पिता जब हेडमास्टर बनने उज्जैन चले गए, तो अटलजी भी बाडनगर के एंग्लो-वर्नाक्यूलर मिडल स्कूल में पढ़े। महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए वे ग्वालियर के तत्कालीन विक्टोरिया कॉलेज से (अब इस संस्था का नाम महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज है) हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषाओंमें स्नातक बने। इसके पश्चात उन्होंने राजनीतिक शास्त्र में एम ए DAV कॉलेज कानपुर से किया। आजीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने से उनका वक्तृत्व अद्वितीय बन कर सभी के स्मृति में चिरंतन बन गया है। १९५७ के सार्वजनिक चुनावों में आप बलरामपुर से सांसद बन गए और ५ दशकों तक संसद में अपनी छाप बनाते रहे। स्वयं नेहरू ने उनके भाषण से प्रभावित होकर “एक दिन यह युवा भारत का प्रधानमंत्री ज़रूर बनेगा” ऐसी भविष्यवाणी की।

अटलजी से मैं कई बार मिल सका। मेरे जीवन की उपलब्धियों में इन क्षणों को सबसे उच्चतम स्थानपर रखूँगा। उनकी सादगी शब्दों में बताना नामुमकिन है। इतने महान व्यक्ति को मेरे जैसे छोटेसे , तुलनामें तुच्छ (लेकिन मिलने की उत्कंठा साफ चेहरेपर दिखती हुई) अदने से इंसान की पहली भेंट मैं सुस्पष्ट स्मरण कर सकता हूँ। लगभग २५ साल पहले की बात है, अटलजी आकर दीवानखाने में सीधेसादे सोफे पर बैठ गए। उनकी मुद्रा इतनी शालीन और तेजोमय थी, की मैंने हाथ जोड़कर चरणस्पर्श किया और शीश झुकाकर उनके समीप हाथ जोड़े खड़ा रहा। अटलजी ने परिचय होने के बाद कहा: “आओ डॉक्टर साहब बैठो।” अपने संस्कारों की वजह से मैं उनके चरणों के समीप बैठ गया। अटलजी उनका बहुत ही विलोभनीय स्मित करते हुए बोले, “नीचे नहीं, सोफेपर बैठो!” मैंने कहा, “क्षमा करें अटलजी आपके बगलमें बैठने के लिए मैं पात्रता नहीं रखता!” वे हँसे और मेरी पीठ थपथपाई। मेरा जीवन सार्थक हो गया।

अपना पूरा जीवन (व्यक्तिगत , सामाजिक और राजकीय) पूर्ण पारदर्शिता से जीकर सभी देशवासियों के लिए उन्होंने एक सर्वोत्तम उदाहरण बना दिया। राष्ट्र के पुनरुत्थान के लिए उनके योगदान का और उनके हमसाये , परममित्र और भारतीय जनता पार्टी के सहसंस्थापक परमादरणीय, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी के साथ किये कार्य का महत्व कोई कम नहीं आँक सकता। इन दोनों महापुरुषों के आजीवन तपश्चर्या से ही आज राष्ट्र का पुनर्निर्माण हो रहा है।

अटलजी के ९८वी वर्षगाँठ पर उन्हींकी एक अमर रचना उन्हीं के चरणोंमें अर्पित करता हूँ। उनके विचारों की अभिव्यक्ति की सहजता विलोभनीय और स्फूर्तिदायक है। https://youtu.be/M0ZY6YHrO18

इतने ओजस्वी शब्द, मैं तो अटलजी की वाणी पर हमेशा माँ सरस्वती को देखता हूँ।

हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय

मैं शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार-क्षार।
डमरू की वह प्रलय-ध्वनि हूं जिसमें नचता भीषण संहार।
रणचण्डी की अतृप्त प्यास, मैं दुर्गा का उन्मत्त हास।
मैं यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुआंधारय।

फिर अन्तरतम की ज्वाला से, जगती में आग लगा दूं मैं।
यदि धधक उठे जल, थल, अम्बर, जड़, चेतन तो कैसा विस्मय?
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैं आदि पुरुष, निर्भयता का वरदान लिए आया भू पर।
पय पीकर सब मरते आए, मैं अमर हुआ लो विष पी कर।
अधरों की प्यास बुझाई है, पी कर मैंने वह आग प्रखर।
हो जाती दुनिया भस्मसात्, जिसको पल भर में ही छूकर।

भय से व्याकुल फिर दुनिया ने प्रारंभ किया मेरा पूजन।
मैं नर, नारायण, नीलकंठ बन गया न इस में कुछ संशय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैं अखिल विश्व का गुरु महान्, देता विद्या का अमरदान।
मैंने दिखलाया मुक्ति-मार्ग, मैंने सिखलाया ब्रह्मज्ञान।
मेरे वेदों का ज्ञान अमर, मेरे वेदों की ज्योति प्रखर।
मानव के मन का अंधकार, क्या कभी सामने सका ठहर?
मेरा स्वर नभ में घहर-घहर, सागर के जल में छहर-छहर।

इस कोने से उस कोने तक, कर सकता जगती सौरभमय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैं तेज पुंज, तमलीन जगत में फैलाया मैंने प्रकाश।
जगती का रच करके विनाश, कब चाहा है निज का विकास?
शरणागत की रक्षा की है, मैंने अपना जीवन दे कर।
विश्वास नहीं यदि आता तो साक्षी है यह इतिहास अमर।

यदि आज देहली के खण्डहर, सदियों की निद्रा से जगकर।
गुंजार उठे उंचे स्वर से ‘हिन्दू की जय’ तो क्या विस्मय?
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

दुनिया के वीराने पथ पर जब-जब नर ने खाई ठोकर।
दो आंसू शेष बचा पाया जब-जब मानव सब कुछ खोकर।
मैं आया तभी द्रवित हो कर, मैं आया ज्ञानदीप ले कर।
भूला-भटका मानव पथ पर ‍चल निकला सोते से जग कर।

पथ के आवर्तों से थक कर, जो बैठ गया आधे पथ पर।
उस नर को राह दिखाना ही मेरा सदैव का दृढ़ निश्चय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैंने छाती का लहू पिला पाले विदेश के क्षुधित लाल।
मुझ को मानव में भेद नहीं, मेरा अंतस्थल वर विशाल।
जग के ठुकराए लोगों को, लो मेरे घर का खुला द्वार।
अपना सब कुछ लुटा चुका, फिर भी अक्षय है धनागार।

मेरा हीरा पाकर ज्योतित परकीयों का वह राजमुकुट।
यदि इन चरणों पर झुक जाए कल वह किरीट तो क्या विस्मय?
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैं ‍वीर पुत्र, मेरी जननी के जगती में जौहर अपार।
अकबर के पुत्रों से पूछो, क्या याद उन्हें मीना बाजार?
क्या याद उन्हें चित्तौड़ दुर्ग में जलने वाला आग प्रखर?
जब हाय सहस्रों माताएं, तिल-तिल जलकर हो गईं अमर।

वह बुझने वाली आग नहीं, रग-रग में उसे समाए हूं।
यदि कभी अचानक फूट पड़े विप्लव लेकर तो क्या विस्मय?
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

होकर स्वतंत्र मैंने कब चाहा है कर लूं जग को गुलाम?
मैंने तो सदा सिखाया करना अपने मन को गुलाम।
गोपाल-राम के नामों पर कब मैंने अत्याचार किए?
कब दुनिया को हिन्दू करने घर-घर में नरसंहार किए?

कब बतलाए काबुल में जा कर कितनी मस्जिद तोड़ीं?
भूभाग नहीं, शत-शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

मैं एक बिंदु, परिपूर्ण सिन्धु है यह मेरा हिन्दू समाज।
मेरा-इसका संबंध अमर, मैं व्यक्ति और यह है समाज।
इससे मैंने पाया तन-मन, इससे मैंने पाया जीवन।
मेरा तो बस कर्तव्य यही, कर दूं सब कुछ इसके अर्पण।

मैं तो समाज की थाती हूं, मैं तो समाज का हूं सेवक।
मैं तो समष्टि के लिए व्यष्टि का कर सकता बलिदान अभय।
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय!

इस महान परमश्रद्धेय महामानव का स्मरण कर उनके प्रति मेरे विनम्र कोटि कोटि नमन। उन्हीं की दी हुई प्रेरणा आजीवन मुझे और मेरे देशवासियों को स्फूर्तिदायी और पथदर्शी बन कर रहे।

अटलजी सचमें अटल ही रहेंगे….

Advertisement

By abchandorkar

Consultant Interventional Cardiologist, Pune, India

26 replies on “एक पूर्णतः समर्पित एवं राष्ट्रार्पित जीवन….”

सर्वप्रथम अटल बाजपाई जी को नमन. बेदाग चरित्र और सादगी से भरपूर ऐसे पहले प्रधानमंत्री.

Liked by 1 person

Great people of great stature maintaining high degree of principles/values. A beautiful presentation of the great leader Shri. Atal Bihari Vajpayee. A proper Hindi tolisten in present times.Thanks a lot doc.

Liked by 1 person

Didn’t know much about Mr Bajpeyi or Mr Shashtri .Knew that both were men with principles.Yet they didn’t succeed as much as our current prime minister is succeeding ! I think Mr Modi has a better team and more energy . Of course the new technology that he embraced quickly has a lot to do with his political and economic success 😩

Liked by 1 person

Different generation.

Shastriji was murdered in Tashkent before he had any chance of succeeding. Great man.

Atalji was forced to head a coalition government, both times.

Modiji is younger, yes, tech savvy but very fortunate to have an absolute majority to carry out greater changes. That could explain part of your very valid observations

Like

उत्तुंग, निगर्वी, कट्टर देशभक्त, निष्कलंक चारित्र्य, कितीही विशेषणे लावावी तेव्हढी थोडीच ,अशा अटलजींना आदरांजली. व जीवनात अशा व्यक्तींना समक्ष भेटणाऱ्या आपणास मन:पूर्वक वंदन.

Liked by 1 person

Atal Bihari Vajpayee

Haven’t seen such a Honorable personality at the Helm of India’s Politics ( in my mature life period)
UNMATCHED , HONORABLE, PRINCIPLED POLITICIAN !!

Most HONORABLE Speech OF Resigning as Leader in history ;
Vajpayee served as prime minister for three times and it was during the first of those three terms that he delivered his memorable speech, which is now regarded as one of his best ever.

On May 27, 1996, Vajpayee was in the Lok Sabha for a trust vote. He had taken oath as prime minister just 13 days earlier, after his Bharatiya Janata Party emerged as the single-largest outfit in the general elections.

Respected Speaker,” Vajpayee began, addressing then Speaker PA Sangma, “I have been in Parliament for 40 years… I have seen governments form and fall… But India’s democracy has emerged stronger from all such moments.”

Punctuating his speech with subtle digs at Opposition leaders and rare moments that saw all the members of Lok Sabha erupt in laughter, Vajpayee built momentum.

Today, I have been accused of lusting after power and of doing whatever it takes to be in power… But, I have been in power before and I have never done anything immoral for power,” Vajpayee said. “If breaking up political parities is the only way to form a coalition that stays in power, then I do not want to touch such a coalition with a barge pole.”

We bow down before the stronger alliance… but rest assured that we won’t rest until we finish the work we have begun in the nation’s interest.

We are ready to sit in the seats reserved for the Opposition, Vajpayee said, but “I promise you that we will offer our fullest cooperation in helping you run the House.” The “you” referred to the HD Deve Gowda-led United Front, the second-largest group in the Lok Sabha that went on to form the next government.

“You want to run the country, that’s a good thing. You have my best wishes. We will continue working in the service of the nation. We bow down before the stronger alliance and assure you that we won’t rest until we finish the work we have begun in the nation’s interest,” Vajpayee said before delivering the denouement.

“Adhyaksh mahoday, mein apna tyag patra rashtrapati ko dene jaa raha hun (Respected Speaker, I am now leaving to tender my resignation to the President),” Vajpayee said to loud thumps from the treasury benches, rendering the scheduled trust vote unnecessary.”

UNMATCHED HONORABLE!!

Liked by 1 person

Very very fortunate are those who have met such a Personality..

Atal Bihari Vajpayee

Haven’t seen such a Honorable personality at the Helm of India’s Politics ( in my mature life period)
UNMATCHED , HONORABLE, PRINCIPLED POLITICIAN !!

Most HONORABLE Speech OF Resigning as Leader in history ;
Vajpayee served as prime minister for three times and it was during the first of those three terms that he delivered his memorable speech, which is now regarded as one of his best ever.

On May 27, 1996, Vajpayee was in the Lok Sabha for a trust vote. He had taken oath as prime minister just 13 days earlier, after his Bharatiya Janata Party emerged as the single-largest outfit in the general elections.

Respected Speaker,” Vajpayee began, addressing then Speaker PA Sangma, “I have been in Parliament for 40 years… I have seen governments form and fall… But India’s democracy has emerged stronger from all such moments.”

Punctuating his speech with subtle digs at Opposition leaders and rare moments that saw all the members of Lok Sabha erupt in laughter, Vajpayee built momentum.

Today, I have been accused of lusting after power and of doing whatever it takes to be in power… But, I have been in power before and I have never done anything immoral for power,” Vajpayee said. “If breaking up political parities is the only way to form a coalition that stays in power, then I do not want to touch such a coalition with a barge pole.”

We bow down before the stronger alliance… but rest assured that we won’t rest until we finish the work we have begun in the nation’s interest.

We are ready to sit in the seats reserved for the Opposition, Vajpayee said, but “I promise you that we will offer our fullest cooperation in helping you run the House.” The “you” referred to the HD Deve Gowda-led United Front, the second-largest group in the Lok Sabha that went on to form the next government.

“You want to run the country, that’s a good thing. You have my best wishes. We will continue working in the service of the nation. We bow down before the stronger alliance and assure you that we won’t rest until we finish the work we have begun in the nation’s interest,” Vajpayee said before delivering the denouement.

“Adhyaksh mahoday, mein apna tyag patra rashtrapati ko dene jaa raha hun (Respected Speaker, I am now leaving to tender my resignation to the President),” Vajpayee said to loud thumps from the treasury benches, rendering the scheduled trust vote unnecessary.”

UNMATCHED HONORABLE!!

Liked by 1 person

To us, he had been the best, matured, intelligent PM of our country. He was an out and out Indian in all respects. Never saw him in person, heard him though, several times. Always held him in the highest esteem, a person standing tall among minions. Pity, we did not have him at the helm of affairs for a much longer period.

Liked by 1 person

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s